सूरत। शुक्रवार को सुबह चौटा बाजार में साईं बाबा मंदिर के पास तीन मंजिला मकान में अचानक भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत माैके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया।
चौटा बाजार में साईं बाबा मंदिर के पास बाबूभाई भेलवाला का तीन मंजिला मकान लंबे समय से बंद था। शुक्रवार को सुबह 11:50 बजे मकान में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही मुगलीसराय, घांची शेरी, नवसारी बाजार, मजुरा और मान दरवाजा फायर स्टेशन की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गई।
हालांकि चौटा बाजार में सड़क के दोनों किनारे ठेले और फुटपाथ पर बैठकर सामान बेचने वालों की वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौका-ए-वारदात तक जाने में काफी दिक्कत हुई। नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाने के बाद यहां फिर से फुटपाथ पर दुकानें लग जाती हैं। चौटा बाजार में दिनभर भारी भीड़भाड़ रहती है। यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को भी काफी परेशानी होती है।