न्यूयार्क। टी-20 वर्ल्ड कप में अमेरिका-पाकिस्तान के बीच मैच टाई हो गया। सुपर ओवर में अमेरिका की टीम पाकिस्तान को हराकर ग्रुप-ए की अंकतालिका में भारत को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंच गई है। यह किसी ने भी नहीं सोचा था कि भारत और पाकिस्तान जैसी टीमों के ग्रुप में शामिल अमेरिका अंकतालिका में सबसे ऊपर पहुंच जाएगा। भारत के खिलाफ मैच खेलने से पहले पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिका की यह पहली जीत है। मैच ने पहले किसी ने सोचा नहीं था कि अमेरिका ग्रुप में सबसे आगे निकल जाएगा।
अमेरिका की जीत के बाद पाकिस्तान पर ग्रुप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। अमेरिका के इस अपसेट के बाद भारत को भी पाॅइंट टेबल में नुकसान हुआ है।
बता दें, गुरुवार को खेले गए मैच ने पाकिस्ता ने टाॅस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए थे। जवाब में मैदान में उतरी अमेरिका की टीम ने भी 159 रन बनाए और दोनों टीमों के बीच मैच टाई हो गया। इसके बाद सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका ने 18 रन बनाए। पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 19 रन की जरूरत थी, जबकि वह 13 रन ही बना सकी और मैच हार गई। कनाडा और पाकिस्तान को हराने के बाद अमेरिका के 4 अंक हो गए हैं। वहीं, भारत ने आयरलैंड के खिलाफ पहला मैच खेला है। भारत के 2 अंक हैं। अमेरिका अपने दोनों मैचों को जीतकर सुपर-8 में अासानी से पहुंच सकता है। भारत से हारने के बाद भी अमेरिका के सुपर-8 में पहुंचने में कोई परेशानी नहीं होगी।