सूरत। सूरत रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म-4 को 10 जून से 90 दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा। ताप्ती गंगा, सूरत-भागलपुर समेत तापी लाइन की सभी ट्रेनों को उधना से रवाना किया जाएगा। प्लेटफाॅर्म 1, 2 और 3 पर आने-जाने वाली ट्रेनों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। सूरत रेलवे स्टेशन पर तेजी से काम चल रहा है। इसे वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने की कवायद और तेज कर दिया गया है। इसी के तहत प्लेटफॉर्म-4 को अगले 90 दिनों के लिए बंद किया गया है। सूरत यार्ड और एसटी डिपो में कॉलोनी, रेलवे भवन आदि का क्रमानुसार निर्माण हो रहा है। मौजूदा रेलवे स्टेशन पर कॉनकोर्स के निर्माण के लिए प्लेटफॉर्म-4 को बंद किया गया है। प्लेटफॉर्म-4 बंद होने से लाखों यात्रियों को परेशानी होगी। प्लेटफाॅर्म-4 से रवाना होने वाली ताप्ती गंगा, सूरत-भागलपुर, अमरावती, भुसावल पैसेंजर, सूरत-बांद्रा इंटरसिटी, सूरत-छपरा और नंदूरबार पैसेंजर को अब उधना से चलाया जाएगा। इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को अब सूरत की बजाय उधना स्टेशन जाना होगा।