लखनऊ। लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमाे मायावती का बयान सामने आया है। उन्होंने मुसलमानों को लेकर बड़ी बात कही है। मायावती ने कहा कि उचित प्रतिनिधित्व देने के बावजूद मुस्लिम समाज ने हमारा साथ नहीं दिया। आगे बहुत सोच-समझकर ही टिकट दिया जाएगा। मायावती ने पार्टी की हार की समीक्षा करने और जरूरी कदम उठाने की बात कही है। मायावती ने प्रचंड गर्मी में चुनाव कराने पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि इसे तीन से चार चरणों में ही पूरा हो जाना चाहिए। चुनाव लंबा नहीं खिंचना चाहिए। यह चुनाव सात चरणों में ढाई महीने तक चला। इससे मतदाताओं के उत्साह पर भी फर्क पड़ा है। चुनाव आयोग द्वारा इस पर ध्यान देना चाहिए।
बता दें, मंगलवार को घोषित हुए लोकसभा चुनाव के नतीजों में उत्तर प्रदेश की 80 में से एक भी सीट बसपा काे नहीं मिली है। 2014 के लोकसभा चुनाव में भी बसपा कोई सीट नहीं मिली थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा को 10 सीटें मिली थी। मायावती ने सोशल मीडिया(X) पर दो पन्नों का प्रेस नोट जारी करके ये बातें कही हैं।