सूरत। राजकोट गेम जोन अग्निकांड के बाद प्रदेशभर फायर सेफ्टी को लेकर सीलिंग की कार्रवाई की जा रही है। सूरत में नगर निगम की ओर से कपड़ा मार्केट, मॉल, होटल और अस्पताल को सील करने से कारोबार पर असर पड़ रहा है। बुधवार को रिंग रोड पर स्थित राधे टेक्सटाइल मार्केट के व्यापारियों ने एकजुट होकर सीलिंग का विरोध किया। व्यापारियों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से दुकानें बंद हैं। दुकानों में काम करने वाले कर्मचारी बेकार होकर इधर-उधर भटक रहे हैं।
बता दें, फायर सेफ्टी को लेकर नगर निगम द्वारा राधे मार्केट समेत कई कपड़ा मार्केटों को सील किया गया है। मार्केट को सील करने से कपड़ा कारोबार प्रभावित हो रहा है। व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सीलिंग नीति की समीक्षा करने की मांग की है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सिविल अस्पताल में बैठक की
नगर निगम ने फायर एनआेसी न होने पर सूरत में करीबन 150 से अधिक अस्पतालों को सील कर दिया है। अस्पताल को सील करने से मरीज और डॉक्टर दोनों परेशान हो गए हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बुधवार को सिविल अस्पताल के आॅडिटोरियम में बैठक की, जिसमें 300 से अधिक डॉक्टर मौजूद रहे। इस दौरान फायन एनओसी, सीलिंग समेत अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।