वलसाड। बुधवार काे सुबह अचानक मौसम बदल गया और वलसाड़ के आसपास के इलाकों में हल्की से भारी बारिश हुई। बारिश होने से भयंकर गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है। वलसाड के साथ ही नवसारी के बिलीमोर, गणदेवी में भी बारिश होने की जानकारी मिली है। वलसाड में बारिश होने से दुकानों के सामने पानी भर गया। पहली बारिश में ही नगरपालिका की प्री मानसून की पोल खुल गई।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दो-तीन दिनों में गुजरात में मानसून आ जाएगा। इससे पहले बुधवार को दक्षिण गुजरात में बारिश होने की जानकारी सामने आई है।
वलसाड में तिथल रोड, कॉलेज रोड, तिथल गांव में बारिश हुई। मानसून के आने से पहले ही महाराष्ट्र में बारिश शुरू हो गई है। महाराष्ट्र में 10 जून तक मानूसन आने का अनुमान है।
मौसम विशेषज्ञ अंबालाल पटेल के अनुसार गुजरात में 10 जून तक मानसून आ जाएगा। मौसम विभाग ने इस साल अच्छी बारिश होने का अनुमान जताया है।
वलसाड और नवसारी में हल्की बारिश, गुजरात में 10 जून तक मानसून आने का अनुमान
RELATED ARTICLES