नई दिल्ली। लोकसभा के नतीजे आने के बाद दिल्ली में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। एनडीए शाम को 4 बजे घटक दलों के साथ बैठक करने वाला है, वहीं इंडी गठबंधन की शाम 6 बजे बैठक होगी। बैठक में शामिल होने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव एक ही फ्लाइट में आगे पीछे बैठ कर दिल्ली आने को रवाना हुए हैं। इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए एनसीपी नेता शरद पवार और सुप्रिया सुले भी मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू भी दिल्ली आ रहे हैं। वह शाम को 4 बजे दिल्ली मेंे होने वाली एनडीए की बैठक में शामिल होंगे। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने फोन करके उनसे बात की थी। उधर, जनसेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए विजयवाड़ा से दिल्ली रवाना हो गए हैं। लोकसभा के नतीजे आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को कैबिनेट की खास बैठक बुलाई है।
बता दें, लोकसभा चुनाव में इस बार भाजपा को 240, कांग्रेस को 99, समाजवादी पार्टी को 37, टीएमसी को 29, डीएमके को 22, टीडीपी को 16, जेडीयू को 12, शिवसेना (UBT)को 9 एनसीपी (पवार ग्रुप) को 8 सीटें मिली हैं।
एबीपी न्यूज ने सोशल मीडिया(X)पर यह तस्वीर शेयर की है। जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अौर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव एक ही विमान में आगे पीछे बैठकर दिल्ली आ रहे हैं।