राजकोट। राजकोट लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार परेश धानाणी ने अपनी हार स्वीकार करते हुए पत्रकार परिषद आयोजित की। धानाणी ने कहा कि यह लड़ाई व्यक्ति से व्यक्ति की नहीं, विचारधारा से विचारधारा की नहीं बल्कि व्यवस्था बदलने के लिए थी। मुझे खुशी है कि मैं राजकोट वासियों का दिल जीतने में सफल रहा। चुनाव लड़ना सबसे महत्वपूर्ण है, हार-जीत तो जनता तय करती है। मुझे जनता का आदेश स्वीकार है। राजकोट में भाजपा उम्मीदवार पुरुषोत्तम रूपाला 2 लाख, 72 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। इस सीट पर रुपाला की जीत निश्चित मानी जा रही है। धानाणी ने रूपाला को बधाई दी है। उधर, नवसारी से कांग्रेस उम्मीदवार नैषध देसाई ने भी अपनी हार स्वीकार कर ली है। वह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे।