कच्छ। यहां के सामखयारी-राधनपुर हाईवे पर ट्रक और ईको कार की भिड़ंत में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने बताया कि ट्रक के ओवरटेक करने के चक्कर में ईको कार सामने से आ रहे दूसरे ट्रक से टकरा गई। ट्रक और कार में भिडंत इतनी भयंकर थी कि कार में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक राजकोट के गोंडल के बताए जाते हैं। हादसे के बाद हाईवे पर भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची लाकड़िया पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।