श्रीनगर। भारत-पाक सीमा पर एलओसी के पास 100 से अधिक आतंकी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने की ताक में बैठे हैं। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी आरआर स्वैन ने बताया कि पाकिस्तान की क्षमता दिन-ब-दिन कम होती जा रही है, इसके बावजूद वह जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को भेजना बंद नहीं कर रहा है। हमें खुफिया जानकारी मिली है कि पाकिस्तान ने एलओसी पर घुसपैठ के लिए 100 से ज्यादा आतंकियों को सीमा पर सक्रिय कर रखा है। यह जानकारी सामने आने के बाद सीमा पर सेना को अलर्ट कर दिया गया है।
जम्मू-कश्मीर में सीआईडी और डीजीपी दोनों का कार्यभार संभाल रहे आर. आर स्वैन ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि अलग-अलग टुकड़ियों में आतंकियों को घुसपैठ कराने के लिए सक्रिय रखा गया है। पाकिस्तान के इरादों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, वह आज भी घुसपैठ कराने की तैयारी में है। पाकिस्तान ड्रोन समेत अन्य माध्यमों से जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को हथियार पहुंचा रहा है।
डीजीपी ने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा कि पड़ोसी पश्चिमी देश की क्षमता भले ही कम हुई हो, पर अभी तक आतंकवाद का खतरा टला नहीं है। सीमा पर हर स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बलों को अलर्ट रखा गया है।
बता दें, दो सप्ताह पहले ही आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में हमला किया था। आतंकियों ने एक पूर्व सरपंच की हत्या कर दी थी, जबकि पहलगाम में जयपुर के पर्यटकों पर हमला किया था।