भावनगर। नगर निगम की टीम ने पूर्व विधायक विभावरीबेन दवे का कार्यालय सील कर दिया है। निगम ने बताया कि अष्ट विनायक बिल्डिंग की बीयूसी नहीं थी। इसी में पूर्व विधायक का कार्यालय भी था। बिल्डिंग को सील करने के बाद विभावरीबेन का कार्यालय भी सील हो गया है। राजकोट गेम जोन अग्निकांड के बाद प्रदेशभर में फायर सेफ्टी और बीयूसी की जांच हो रही है। मंदिर, मस्जिद, स्कूल, होटल, मॉल, थिएटर, फूड मार्केट, बिल्डिंग आदि में फायर एनओसी की जांच की जा रही है। प्रदेश के बड़े शहरों अहमदाबाद, वडाेदरा, राजकोट और सूरत में सीलिंग की कार्रवाई चल रही है।