नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी अमेरिका और वेस्ट इंडीज कर रहा है। अमेरिका को पहली बार वर्ल्ड कप की मेजबानी मिली है। मैच की व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। श्रीलंका की टीम ने व्यवस्था पर सवाल उठाया है। इससे पहले आस्ट्रेलिया की टीम भी शिकायत कर चुकी है।
श्रीलंका टीम के कप्तान ने वानिंद हसरंगा ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा कि उनके खिलाड़ियों को मैदान से बहुत दूर ठहराया गया है। वहां से स्टेडियम तक आने में 90 मिनट का समय लगता है। श्रीलंका की टीम ने आईसीसी से भी इसकी शिकायत की है।
इससे पहले आस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों भी परेशानी हुई थी। कप्तान पैट कमिंस का सामान सफर में गायब हो गया। इसके अलावा टीम के दूसरे खिलाड़ियों को भी परेशानी हुई है।