खेड़ा। खेड़ा जिले के गलतेश्वर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। अहमदाबाद से घूमने आए 9 दोस्त महिसागर नदी में नहा रहे थे, तभी 4 युवक पानी में डूब गए। स्थानीय तैराकों ने एक युवक की जान बचा ली, जबकि तीन की डूबने से मौत हो गई।
गलतेश्वर खेड़ा जिले का सबसे पवित्र तीर्थस्थल है। यहां महिसागर नदी के किनारे 12वीं सदी का अति प्राचीन शिव मंदिर है। शिवलिंग का दर्शन करने के लिए गुजरात समेत देशभर के लोग यहां आते हैं। रविवार को अहमदाबाद से 9 दोस्त गलतेश्वर घूमने आए थे। इसमें से कुछ युवक महिसागर नदी में नहा रहे थे, तभी एक युवक पानी में डूबने लगा, उसे बचाने के चक्कर में चार युवक पानी में डूब गए। स्थानीय तैराकों ने युवकों को बचाने की कोशिश की, पर बड़ी मुश्किल से एक युवक की जान बचाई जा सकी। तीन युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक अहमदाबाद के खोखरा के रहने वाले बताए जाते हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।