वॉशिंगटन। अमेरिका के कैलिफाेर्निया में 23 साल की भारतीय छात्रा एक सप्ताह से लापता है। उसका कुछ पता नहीं चल रहा है। कैलिफोर्निया पुलिस ने छात्रा को खोजने के लिए लोगों से मदद मांगी है। पुलिस ने बताया कि लापता छात्रा का नाम नितिशा कुंडला है और वह 28 मई से लापता है। नितिशा कुंडला कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ती थी।
सीएसयूएसबी के पुलिस प्रमुख जॉन गुटेरेज ने बताया कि उसे आखिरी बार लॉस एंजिलिस में देखा गया था। उसके लापता होने की खबर 30 मई को आई थी। नितिशा की खोज के लिए पुलिस ने एक नंबर (909) 537-5165 भी जारी किया है। उसकी लंबाई 5 फीट 6 इंच और वजन 72 किलो है। इससे पहले 25 साल का एक भारतीय छात्र और लापता हुआ था, जिसका शव मिलने पर हड़कंप मच गया था।