आणंद। अमूल दूध की कीमत में दो रुपए प्रतिलीटर की बढ़ोतरी की गई है। गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ ने कहा कि 3 जून से बढ़ी कीमतें लागूृ कर दी गई। यह मूल्य वृद्धि अहमदाबाद, गांधीनगर, भरूच, सौराष्ट्र, कच्छ, उत्तरी गुजरात, खेड़ा, आणंद, पंचमहाल, नर्मदा समेत देशभर के बाजारों में लागू होगी। भाव वृद्धि के बाद अमूल गोल्ड 500 मिलीलीटर के लिए 32 की जगह 33 और 1 लीटर के लिए 64 की जगह अब 66 रुपए चुकाने होंगे।
अमूल दूध के भाव पिछले साल 1 अप्रैल को बढ़ाए गए थे। उस दौरान अमूल गोल्ड 500 मिलीलीटर की कीमत 31 रुपए से बढ़ाकर 32 रुपए की गई थी। सब्जी, दाल के बाद अब दूध की कीमत बढ़ने से मध्यम वर्ग पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा। फेडरेशन ने अमूल दूध की कीमत बढ़ोतरी का कारण उत्पादन लागत में बढ़ोतरी बताया है।
अमूल टी स्पेशल 1 लीटर की कीमत 60 से बढ़कर 62 रुपए हो गई है, जबकि 500 मिलीलीटर अमूल शक्ति की कीमत 29 से 30 रुपए हो गई है। अमूल गाय के 500 मिलीलीटर दूध की कीमत 27 से बढ़कर 28 रुपए हो गई है, जबकि 1 लीटर अमूल ताजा की कीमत 52 से बढ़कर 54 रुपए हो गई है। भैंस के दूध की कीमत में 3 रुपए का इजाफा हुआ है। 1 लीटर भैंस के दूध की कीमत 68 रुपए थी, अब यह बढ़कर 71 रुपए हो गई है। दूध के दाम बढ़ने से आने वाले दिनों में चाय-कॉफी, मिठाई, दूध से बने उत्पादों के दाम भी बढ़ने की आशंका है। हालांकि सागर स्किम्ड दूध के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं।
गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि दूध के परिवहन की लागत में वृद्धि के कारण कीमत में वृद्धि करनी पड़ी है। यह मूल्य वृद्धि सामान्य मुद्रास्फीति से कम है। फरवरी 2023 के बाद अमूल ने मुख्य बाजार में कोई बढ़ोतरी नहीं की है।