नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान खत्म होते ही एग्जिट पोल जारी होने शुरू हो गए हैं। हालांकि लोकसभा चुनाव के परिणाम 4 जून को घोषित होंगे। परिणाम से पहले शनिवार को शाम साढ़े छह बजे से अलग-अलग मीडिया चैनल और सर्वे एजेंसियों की ओर से एग्जिट पोल जारी किए गए। इस बाद भाजपा की नेतृत्व वाली एनडीए और INDIA गठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन को एक बार फिर सत्ता में वापसी की उम्मीद है, वहीं चुनाव में एकजुट विपक्षी INDIA गठबंधन ने भी जीत का दावा किया है।
इस बार लोकसभा चुनाव में 28 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों की 543 सीटों पर मतदान हुआ है। बहुमत का आंकड़ा 272 है। सूरत में भाजपा उम्मीदवार के निर्विरोध चुने जाने के बाद अब 542 सीटों पर ही एग्जिट पोल के परिणाम जारी किए गए हैं।
मुख्य पांच एग्जिट पोल के नजीते इस प्रकार हैं:
रिपब्लिक मैट्रिज
NDA+ : 353-368
INDIA+ : 118-135
OTH : 118-135
इंडिया न्यूज डी-डायनमिक्स
NDA+ : 371
INDIA+ : 125
OTH : 47
रिपब्लिक पीएमआरक्यू
NDA+ : 359
INDIA+ : 154
OTH : 30
जन की बात
NDA+ : 362-392
INDIA+ : 141-161
OTH : 10-20
न्यजू नेशन
NDA+ : 342-378
INDIA+ : 153-169
OTH : 21-23
2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजे इस प्रकार हैं
NDA+ : 353
CONGRESS+ : 92
OTH : 98
गुजरात में लगातार तीसरी बार भाजपा की हैट्रिक
टाइम्स नाऊ के अनुसार भाजपा गुजरात में लोकसभा की 26 में से 26 सीटें जीतकर हैट्रिक लगाएगी। न्यूज 24 और टूडेज चाणक्य ने भी गुजरात में भाजपा के 25 सीटों पर जीतने का अनुमान लगाया है। सूरत में भाजपा उम्मीदवार के निर्विरोध चुने जाने के बाद 25 सीटों पर मतदान हुआ है।