बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं में शनिवार को दोपहर में सड़क के किनारे पेड़ की छांव में बैठे छह लोगों को बेकाबू पिकअप वैन ने कुचल दिया। भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पिकअप चालक वैन लेकर भागने की फिराक में था, तभी लोगों ने पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ड्राइवर को छुड़ाने की कोशिश की। इस बीच पुलिस और ग्रामीणों में भी हाथापाई हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे ग्राम पैगा भीकमपुर निवासी ब्रहमपाल, रामप्रकाश, ज्ञानचंद्र, धनपाल, रामवीर और नेत्रपाल समेत कई लोग पीपल के पेड़ के नीचे चबूतरे पर बैठकर आपस में बातें कर रहे थे, तभी एक बेकाबू पिअपक वैन चबूतरे से आकर टकरा गई। हादसे में पेड़ के नीचे बैठे रामप्रकाश(47), ज्ञानचंद्र (37) धनपाल(50) और ब्रहमपाल (40) की मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर नजदीक में मक्का मेंे खेत में जाकर छिप गया था। ग्रामीणों ने मक्का के खेत से ड्राइवर को पकड़कर बाहर निकाला।