राजकोट। टीआरपी गेम जोन अग्निकांड के एक सप्ताह बाद राजकोट की भाजपा विधायक और कैबिनेट मंत्री भानुबेन बाबरिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान रोते हुए कहा कि अग्निकांड में मेरा नाम सामने आया तो सार्वजनिक जीवन त्याग दूंगी। मंत्री बाबरिया ने कहा कि एसआईटी द्वारा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
भानुबेन ने कहा कि टीआरपी गेम जोन में 25 मई को आग लगी थी, उस दिन मैं राजकोट में नहीं थी। मैं अग्निकांड के दूसरे दिन राजकोट आई और सिविल अस्पताल में घायलों के परिजनों से मुलाकात की थी। भानुबेन प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भावुक होकर रोने लगी। उन्होंने कहा कि मुझे अच्छा नहीं लग रहा था, इसलिए फोटो नहीं खिंचवाया। मृतकों का गांधीनगर में डीएनए टेस्ट के दौरान डॉक्टरों के साथ बातचीत की थी। मृतकों का शव उनके परिजनों को आसानी से मिल जाए, मैं लगातार इस प्रयास में लगी रही।
बता दें, गेम जोन अग्निकांड में एसआईटी की जांच के बाद पुलिस ने गुरुवार को चार अधिकारियों को गिरफ्तार किया। जिसमेंे टीपीओ मनसुख सागठिया, एटीपीओ गौतम जोशी, एटीपीओ मुकेश मकवाणा और फायर ऑफिसर रोहित विगाेरों को पुलिस ने गिरफ्तार करके 12 दिन के रिमांड पर लिया है।