नई दिल्ली। भारतीय टीम के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है। शनिवार को दिनेश कार्तिक ने सोशल मीडिया(X) पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है। दिनेश कार्तिक ने आईपीएल-2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की ओर से अपना आखिरी मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था। खेल के दौरान ही खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया था।
दिनेश कार्तिक ने शनिवार को अपना 39वां जन्मदिन मनाते समय सोशल मीडिया(X) पर भावुक पोस्ट करके प्रशंसकों और कोच को धन्यवाद दिया। 15 साल के क्रिकेट कैरियर में दिनेश कार्तिक टीम में अंदर-बाहर होते रहे हैं। कार्तिक ने 26 टेस्ट मैच में 1025 रन और 94 वनडे में 1752 रन बनाए हैं। इसके अलावा टी-20 मैच में 686 रन बनाए हैं।