मुंबई। एक बार फिर इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। शनिवार को सुबह चेन्नई से मुंबई उड़ान भरने वाले विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। सभी यात्रियाें को विमान से सुरक्षित बाहर निकाला गया। सुरक्षा एजेंसियां पूरे विमान की तलाशी कर रही हैं। विमान को तुरंत एयरपोर्ट पर खाली करवा गया।
इंडिगो की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि चेन्नई से मुंबई जा रहे विमान 6E 531 को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बता दें, इससे पहले दिल्ली से वाराणसी जाने वाले विमान को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।