नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव का प्रचार खत्म हो गया है, सातवें और अंतिम चरण का मतदान शनिवार, 1 जून काे होगा। चुनाव प्रचार खत्म होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान साधना कर रहे हैं। पीएम ने गुरुवार शाम को 6:45 बजे ध्यान शुरू किया जो 1 जून की शाम को खत्म होगा। जिस शिला पर विवेकानंद ने ध्यान किया था, पीएम मोदी भी उसी शिला पर ध्यान साधना कर रहे हैं।
उधर, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पत्नी सोनल शाह के साथ तिरुपति बालाजी में भगवान वेंकटेश्वर स्वामी की पूजा की। पूजन-दर्शन करने के बाद मंदिर के पुजारियों ने अमित शाह और उनकी पत्नी को अाशीर्वाद दिया। मंदिर के अधिकारियों ने रंगनायकुला मंडपम में अमित शाह को भगवान का प्रसाद और एक तस्वीर भी भेंट की है।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने परिवार के साथ बिलासपुर में अपनी कुल देवी शक्तिपीठ नैनादेवी मंदिर में पूजा की। उन्होंने सोशल मीडिया (X) पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है- आज देवभूमि हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में कुलदेवी मंदिर एवं आदिशक्ति मां नैना देवी मंदिर में सपरिवार पूजन-दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। शिवालिक पर्वत श्रृंखला पर स्थित इस प्रसिद्ध शक्तपीठ में पूजन से सदैव नवीन ऊजा व लोक कल्याण के लिए समर्पण का सृजन होता है।
कन्याकुमारी में पीएम मोदी के आध्यात्मिक प्रवास को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पीएम की सुरक्षा में एनएसजी कमांडो भी तैनात किए गए हैं। इस दौरान बाहरी लोगों को विवेकानंद रॉक मेमोरियल में जाने की अनुमति नहीं है। आम चुनाव का प्रचार खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी आध्यात्मिक यात्रा पर जाते हैं। 2014 में वे प्रतापगढ़ और 2019 में केदारनाथ गए थे।
