सूरत। वरियावी बाजार पुलिस चौकी के पास बेकरी, किराना और गैस सर्विस की दुकान में कालाबाजारी करने के लिए रखे गए 75 गैस सिलेंडर को जब्त करके पुलिस ने तीन व्यापारियों को गिरफ्तार किया है।
लालगेट पुलिस ने खुफिया सूचना पर वरियावी बाजार पुलिस चौकी के पास मकान नं. 12/126 में स्थित वैभवलक्ष्मी बेकरी एंड प्रोविजन स्टोर्स में दबिश देकर 35 गैस सिलेंडर जब्त किया। इसमें 4 खाली और 31 भरे हुए थे। इसके अलावा मकान नं. 12/2127 में स्थित घनश्यामभाई गांधी की किराने की दुकान से 25(17 भरे हुए और 8 खाली) और मकान नं. 12/2124 में स्थित गैस सर्विस की दुकान स्टार सेल्स एंड सर्विस सेंटर से 15(8 खाली और 7 भरे हुए) गैस सिलेंडर जब्त किया है।
पुलिस ने वैभवलक्ष्मी बेकरी एंड प्रोजिवजन स्टोर के मालिक मनोज कुमार पुत्र चंद्रकांत मांजरावाला, किराना स्टोर्स मालिक घनश्याम पुत्र बिपिनचंद्र गांधी और स्टार सेल्स एंड सर्विस के मालिक इरफान इद्रीश मालकाणी को गिरफ्तार किया है। तीनों दुकानदारों से पूछताछ के दौरान पता चला कि गैस सिलेंडर सरकारी भाव से खरीदने के बाद कालाबाजारी करके ज्यादा कीमत पर बेचते थे। पुलिस ने रिहाइशी इलाकों में ज्वलनशील गैस सिलेंडर इकट्ठा करने के आरोप में तीनों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
अवैध गैस रिफिलिंग करने वाले दुकानदार को गिरफ्तार किया

लालगेट पुलिस ने चंद्रशेखर आजाद ब्रिज के पास यादगार चिकन के पास गुजरात गैस एंड सर्विस सेंटर नामक दुकान में दबिश देकर अवैध गैस रिफिलिंग करने वाले दुकानदार आरिफ इकबाल बारैया को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दुकान से खाली और भरे हुए 13 गैस सिलेंडर, गैस रिफिलिंग पाइप, इलेक्ट्रिक कांटा समेत सामान जब्त किया है।