वडोदरा। वडोदरा-हालोल रोड पर टायर फटने से पिकअप वैन अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा कोटंबी बस स्टैंड के पास हुआ। पिकअप वैन में कुल 12 लोग सवार थे। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। पिकअप के नहर में गिरते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने कड़ी मशक्कत करके लोगों को बाहर निकाला। घायलों को वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही फायर और पुलिस के जवान तुरंत मौके पर पहुंच गए। दमकलकर्मियों ने नहर में गिरे लोगों को तुरंत बाहर निकाला। इसके साथ ही पिकअप वैन को भी क्षतिग्रस्त स्थिति में बाहर निकाला गया। पिकअप में सवार लोक दाहोद से वडोदरा आ रहे थे और हादसे का शिकार हो गए।