राजकोट। गेम जोन अग्निकांड के बाद फायर विभाग की कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं। भाजपा सांसद राम मोकरिया ने फायर विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। सांसद मोकरिया ने दावा किया है कि उन्होंने फायर NOC के लिए डिप्टी फायर ऑफिसर भीखाभाई ढेबा को 70 हजार रुपए दिए थे।
हालांकि राज्यसभा सांसद राम मोेकरिया ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया, लेकिन कहा कि उन्होंने मुझसे पैसे लिए हैं। रामभाई मोकरिया जब बिजनेस करते थे, तब 150 फीट रिंग रोड पर निर्माण के दौरान फायर एनओसी के लिए 70 हजार रुपए दिए थे। हालांकि रामभाई के सांसद बनते ही डिप्टी फायर ऑफिसर भीखाभाई ढेबा ने 70 हजार रुपए लौटा दिए थे।
गेम जोन अग्निमांड मामले में क्राइम ब्रांच फायर आॅफिसर भीखाभाई ढेबा से पूछताछ कर रही है।