होशियारपुर। पंजाब के होशियारपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव की आखिरी रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में एक दमदार सरकार की जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने लाल किले से अपने संबोधन में कहा था कि ‘यही समय है, सही समय है’… आज फिर अपनी बात दोहरा रहा हूं…21वीं सदी भारत की सदी होगी। पिछले 10 साल में भारत में जो विकास का काम हुआ है वो अभूतपूर्व रहा है। आज जब पंजाब और दूसरे राज्यों के लोग विदेश जाते हैं तो खुद देखते हैं कि वहां भारत और भारतीयों को कितनी इज्जत दी जाती है। जब देश में दमदार सरकार होती है तो विदेशी सरकारें भी हमारा दम देखती है।
पीएम मोदी ने कहा कि ये मेरी अंतिम सभा है। होशियारपुर को छोटी काशी कहा जाता है। ये गुरु रविदास की तपोभूमि है। मैं जिस काशी से सांसद हूं, वहां गुरु रविदास का जन्म हुआ था। इसलिए होशियारपुर की इस पुण्य भूमि पर चुनाव सभा का समापना होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
पंजाब के होशियारपुर में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चुनाव की इस भागदौड़ में भी हमारी सरकार एक पल भी व्यर्थ नहीं करना चाहती है। हमारी सरकार बनते ही तीसरे टर्म में अगले 125 दिन में क्या होगा, इसका खाका तैयार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार क्या करेगी, सरकार कैसे करेगी, सरकार किसके लिए करेगी, सरकार कब तक करेगी, इसकी तैयारी की जा चुकी है। इसमें भी 25 दिन विशेष तौर पर युवाओं पर फोकस है। अगले 5 साल में कौन से बड़े निर्णय लेने हैं इसकी भी रूपरेखा खींचने का काम किया जा चुका है।
पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी ‘विरासत भी, विकास भी’ के मंत्र को लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि जब अफगानिस्तान में संकट आया तो, वहां पर हमारे जो सिख भाई-बहन भी थे। ज्यादा खतरा पैदा हुआ तो हम गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूपों को पूरे अदब के साथ माथे पर रखकर अपने देश लाए। यही नहीं, हमने साहिबजादों के बलिदान को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाने पर जोर दिया।
पीएम मोदी ने कहा कि गरीब कल्याण मेरी सरकार की बहुत बड़ी प्राथमिकता है। इसमें गुरू रविवार की बहुत बड़ी प्रेरणा है। पिछले 10 सालों में हमने गरीबों को मुफ्त अनाज और इलाज की सुविधा दी है। आज किसी भी गरीब महिला को अपनी बीमारी छिपाने की जरूरत नहीं है। आज मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ हर किसी को मिल रहा है।
पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन की स्वार्थ की राजनीतिक, वोट बैंक की राजनीति ने देश को बहुत नुकसान पहुंचाया है। ये वही लोग हैं जो वोट बैंक के लिए लगातार राम मंदिर का विरोध करते रहे। हमने अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर बनाया, 500 साल बाद अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बना। इसकी पहली लड़ाई मेरे सिख भाईयों ने लड़ी थी, तब से ये लड़ाई चली आ रही थी। तुष्टीकरण की राजनीति की वजह से इंडी गठबंधन सीएए का विरोध कर रहा है। आज देश के लोक इंडी गठबंधन वालों से संविधान की रट सुन रहे हैं। कांग्रेस और इंडी गठबंधन के इरादे खतरनाक हैं। ये संविधान की भावना, बाबा साहब आंबेडकर की भाजपा का अपमान कर रहे हैं। ये सिर्फ और सिर्फ मुसलमानों को आरक्षण देना चाहते हैं। देश को धर्म के आधार पर बांटने की बहुत बड़ी साजिश है।