अरावली। मोडासा के मशहूर डॉक्टर के बेटे की कुल्लू के पास नदी में डूबने से मौत हो गई। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मणिकर्ण घाटी के पास यह हादसा हुआ। जिसमें मोडासा के डॉ. हिरेन शाह के बेटे सोहम शाह की मौत हो गई। सोहम शाह दोस्तों के साथ कुल्लू मनाली घूमने गया था। कुल्लू के पास पार्वती नदी में नहाते समय सोहम पानी में डूब गया। कुल्लू पुलिस युवक के शव काे नदी से बाहर निकालकर अस्पताल ले गई।
बेटे का शव लेने के लिए परिवार के लोग कुल्लू पहुंच गए हैं। मृतक सोहम अहमदाबाद में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था।