नई दिल्ली। भारतीय टीम के अधिकांश खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए अमेरिका पहुंच चुके हैं। भारतीय टीम के उप कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी अमेरिका पहुंचने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने अमेरिका पहुंचने के एक दिन बार प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। हार्दिक पंड्या ने सोशल मीडिया पर अपनी और टीम के साथियों की कुछ तस्वीरें शेयर की है।
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह अफवाह चल रही है कि हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दोनों के बीच तलाक होने वाला है। वहीं, हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी नताशा इस पर चुप्पी साध रखे हैं।
हार्दिक पंड्या ने लाॅकडाउन के दौरान 31 मई, 2020 को नताशा से शादी की थी। नताशा ने बेटे अगत्स्य को जन्म दिया। हार्दिक पंड्या और नताशा की केमिस्ट्री हमेशा चर्चा में रही है।