छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने परिवार के 8 लोगों की हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी। घटना माहुलझिर थाने के बोदलकदार गांव की है। यह आदिवासी बाहुल्य इलाका है। बताया जाता है कि रात करीबन 2 से 3 बजे के बीच युवक ने कुल्हाड़ी से अपने माता-पिता, पत्नी, बच्चे और भाई समेत 8 लोगों की हत्या करने के बाद खुद फांसी लगा ली। घटना की सूचना मिलते ही माहुलझिर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पूरे गांव को सील कर दिया है।
आरोपी की 8 दिन पहले यानी 21 मई को शादी हुई थी। रात में पूरा परिवार गहरी नींद में साे रहा था, तभी युवक ने सबसे पहले अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारा, इसके बाद मां(55), भाई(35), भाभी(30), बहन(16), भतीजा(5) दो भतीजी(4 और डेढ़ साल) का कुल्हाड़ी से गला काट दिया। हत्याकांड को लेकर पूरे गांव में दहशत का माहौल है। बताया जाता है कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त था और उसने सनक में परिवार के सभी सदस्यों की हत्या कर दी। हालांकि पुलिस ने उसके मानसिक विक्षिप्त होने की पुष्टि नहीं की है। इस हत्याकांड का विचलित करने वाला वीडियो भी सामने आया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हत्या करने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है।