सूरत। राजकोट गेम जोन अग्निकांड के बाद सूरत नगर निगम एक्शन मोड में है। रविवार को देर रात से टेक्सटाइल मार्केट, होटल, रेस्त्रां, अस्पताल और स्कूलों में फायर एनओसी, बीयूसी की जांच की जा रही है। फायर एनओसी आैर बीयूसी न होने पर इमारतों को सील करने की कार्यवाही की जा रही है। बुधवार को वराछा जोन के पूणा गांव में एक प्राइवेट स्कूल को सील करने से भारी हंगामा मच गया।
नगर निगम के कर्मचारियों-अधिकारियों ने पूणा गांव में नालंदा विद्यालय को सील कर दिया है। स्कूल संचालक ने नगर निगम की इस कार्रवाई का खुलकर विरोध किया है। संचालक का कहना है कि बिना किसी पूर्व सूचना के यह कार्रवाई की जा रही है, जो उचित नहीं है। स्कूलों पर कार्रवाई करने से पहले उन्हें समय दिया जाना चाहिए। हमें तो बच्चों के भविष्य की चिंता है। स्कूल में सारी सुविधाएं मौजूद हैं, फायर एनओसी होने के बावजूद सीलिंग की कार्रवाई की गई, जो गलत है।