नई दिल्ली। भीषण गर्मी से देश के अधिकांश राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है। गर्मी को देखते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दोपहर 12 से 3 बजे तक मजदूरों को छुट्टी देने का आदेश दिया है। इस दौरान मजदूरों के वेतन में कोई कटौती नहीं होगी। उपराज्यपाल ने आदेश जारी कि है कि दोपहर 12 से 3 बजे तक धूप में मजूदर काम नहीं करेंगे। इसके साथ ही कंन्सट्रक्शन साइट पर मजदूरों के लिए शीतल पेयजल, नारियल पानी आदि की व्यवस्था भी करनी होगी। इन दिनों राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है। कुछ जगहों पर तापमान 50 डिग्री के पास पहुंच गया है।