सूरत। कड़ी धूप में ट्रैफिक सिग्गल पर ड्यूटी करने वाले पुलिस जवानों को गर्मी से परेशानी होती है। घंटों तक गर्मी और धूप में एक ही जगह खड़े रहने से पुलिस जवानों के स्वास्थ्य पर असर पड़ता है। यातायात्र को नियंत्रित करना बहुज जरूरी है, इसलिए पुलिस जवान हर स्थिति में ट्रैफिक सिग्नल पर तैनात रहते हैं। प्रचंड गर्मी में भी पुलिस जवान अच्छी तरह से अपनी ड्यूटी कर सकें,इसलिए उन्हें एसी हेल्मेट दिए गए हैं। यह हेल्मेट सिर को ठंडक पहुंचाएगा। इसे एक बार चार्ज करने पर 8 घंटे तक सिर पर पहन सकेंगे।
ट्रैफिक डीसीपी अमिता वाणी ने बताया कि सिग्नल पर तैनात पुलिस जवानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें एसी हेल्मेट दिए गए हैं। इससे उन्हें धूप में भी कोई परेशानी नहीं होगी और अच्छी तरह से यातायात नियमन कर सकेंगे।