सूरत। राजकोट अग्निकांड के बाद सूरत नगर निगम एक्शन मोड में है। नगर निगम ने गेम जोन पर कार्रवाई करने के बाद फायर सेफ्टी के उपकरण न लगाने वाली इमारतों, टेक्सटाइल मार्केट और होटलों में सीलिंग की कार्रवाई शुरू की है। सोमवार को देर रात से मंगलवार को सुबह तक फायर विभाग की टीम ने कार्यवाही की। दिल्ली गेट के पास होटल डायमंड प्लाजा, सलाबतपुरा में एशिएन टेक्सटाइल मार्केट, ऋतुराज मार्केट, सरदार मार्केट, टेस्ट ऑफ भगवती समेत संस्थाओं में कार्रवाई की गई। सीलिंग की कार्रवाई अभी तक चल रही है।
फायर और इमरजेंसी सर्विसीज द्वारा अलग-अलग जोन में स्थित मार्केट, हाॅस्पिटल, होटल, क्लिनिक, ट्युशन क्लासेस, रेस्त्रां, काॅमर्शियल बिल्डिंग में फायर सेफ्टी में अनेक कमियां होने पर यह कार्रवाई की गई। लिंबायत जोन में कपड़ा मार्केट की 20 दुकानें, साड़ी के 8 गोदाम और टेस्ट ऑफ भगवती होटल को सील मारा। सेंट्रल जोन में एशियन टेक्सटाइ मार्केट, सलाबतपुरा, दांडियावाड और दिल्ली गेट के पास होटल डायमंड प्लाजा को सील किया गया है। उधना जोन में अनुपन एमिनिटी सेंटर, उधना बस डिपो, उधना-नवसारी मेन रोड पर आसोपालव हॉस्पिटल, आस्था डेंटल क्लिनिक, 3 ट्युशन क्लासेस, विशाल कम्प्युटर एजुकेशन, सिंगिंग एंड आर्टिग क्लास, स्वीट क्लास और 2जीम, तुलसी रेस्टोरेंट को भी सील किया गया है। रांदेर जोन में राज कोरिन कॉमर्शियल बिल्डिंग की13 दुकानों को सील किया गया।