वापी। वापी रेलवे स्टेशन पर सोमवार को दोपहर में झांसी-बांद्रा ट्रेन से तीन यात्री राॅन्ग साइड में उतरकर रेलवे ट्रेक पार करने की कोशिश कर रहे थे, तभी सामने से आ रही हमसफर ट्रेन ने तीनों यात्रियों को चपेट में ले लिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। एक महिला घायल हो गई, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोमवार को दोपहर पौने दो बजे मुंबई जा रही बांद्रा-झांसी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म-2 पर खड़ी थी। ट्रेन के जनरल कोच में भीड़ ज्यादा होने पर तीन यात्री रॉन्ग साइड में उतर कर रेलवे ट्रेक पार करके प्लेटफॉर्म-1 पर जा रहे थे, तभी मंुबई से आ रही हमसफर ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे के बाद वापी रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। रेलवे पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। हादसे में घायल 37 साल की महिला को 108 एंबुलेंस से तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जबकि एक नाबालिग और एक युवक की रेलवे ट्रेक पर ही मौत हो गई। ट्रेन की चपेट में आने से दोनों के शरीर के कई टुकड़े हो गए थे। रेलवे पुलिस आगे की जांच कर रही है।
वापी रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रेक पार कर रहे तीन यात्री हमसफर ट्रेन के नीचे आए, 2 की मौत, एक गंभीर
RELATED ARTICLES