वडोदरा। वडोदरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को खाद्य तेल से भरा एक टैंकर पलट गया। टैंकर के पलटते ही उसमें भरा तेल सड़क पर बहने लगा। ड्राइवर सूरत से टैंकर में खाद्य तेल भरकर अहमदाबाद जा रहा था, तभी वडोदरा के पास एक्सप्रेस वे पर टैंकर अचानक पलट गया। खाद्य तेल सड़क पर 400 मीटर पर फैल गया। टैंकर पलटने की खबर सुनते ही आसपास के लोग डिब्बों में तेल भरकर अपने घर ले गए। टैंकर पलटने के बाद हाईवे पर जाम लग गया था।