नई दिल्ली। दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की धमकी मिलने से अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद यात्रियों को तुरंत फ्लाइट से बाहर निकाला गया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें यात्री आपातकालीन खिड़की से नीचे उतरते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान कई यात्री फ्लाइट से कूदते हुए भी दिखाई दिए। विमान को जांच के लिए आइसोलेशन बे में ले जाया गया। एक अधिकारी ने बताया कि विमानन सुरक्षा और बम निरोधक टीम मौके पर मौजूद है। अधिकारी हालात का जायदा ले रहे हैं और फ्लाइट की जांच की जा रही है।
बता दें, इससे पहले एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इस महीने का यह दूसरा मामला है। बताया जाता है कि स्टाफ को फ्लाइट के शौचालय से एक टिश्यू पेपर मिला था, जिसमें लिखा था कि विमान में बम है।
पुलिस ने बताया कि 15 मई को दिल्ली से वडोदरा जाने वाली फ्लाइट में भी बम होने की धमकी मिली थी। हालांकि जांच के बाद बम होने की बात अफवाह साबित हुई थी।