वडोदरा। लालबाग ब्रिज के पास मंगलवार को सुबह 11:30 बजे एक विशालकाय पेड़ वहां से गुजर रहे ऑटोरिक्शा पर गिर गया। हादसे में ऑटो में बैठा एक यात्री दब गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और पेड़ की डाल को काटकर ऑटो में फंसे यात्री को सुरक्षित बाहर निकाला। विशालकाय पेड़ गिरने के बाद रास्ते पर जाम लग गया था। पुलिस की मदद से जाम हटाया गया।