Wednesday, March 19, 2025
Homeप्रादेशिकराजस्थान में जलसंकट के बीच मंत्री का अजीब बयान, कहा- मैं बालाजी...

राजस्थान में जलसंकट के बीच मंत्री का अजीब बयान, कहा- मैं बालाजी नहीं, जो फूंक मारूं और पानी आ जाए

जयपुर। राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच जलसंकट की समस्या भी खड़ी हो गई है। कई शहरों में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। प्रदेश में पेयजल संकट के बीच जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी का अजीब बयान आया है। सोमवार को जलदाय विभाग के इंजीनियरों के साथ बैठक करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि हम उतना ही पानी दे सकते हैं, जितना हमारे पास है। मैं कोई बालाजी नहीं, कि फूंक मारूं और पानी आ जाए।
मंत्री ने आगे कहा कि पिछले साल कम बारिश हुई थी अौर अब बांधों में भी 35 प्रतिशत ही पानी रह गया है। इस साल बीसलपुर से अतिरिक्त पानी लिया गया है। जहां भी पानी की मांग होगी, आवश्यकतानुसार आपूर्ति की जाएगी।’ उन्होंने लोगों से पानी का सदुपयोग करने की अपील की।
मंत्री ने कहा कि भीषण गर्मी के दौरान राज्य में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के प्रयास चल रहे हैं। इसके लिए बेहतर प्रबंधन किया जा रहा है। विभाग द्वारा स्वीकृत कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। जहां पेयजल की समस्या गंभीर है, वहां टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments