नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने आप नेता और मंत्री आतिशी को समन भेजकर 29 जून को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। आतिशी ने भाजपा पर आप नेताओं को रिश्वत देकर खरीदने का आरोप लगाया था। इसके बाद भाजपा के मीडिया प्रभारी प्रवीण शंकर कपूर ने आतिशी के खिलाफ कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। कपून के मानहानि मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम भी है। भाजपा की याचिका पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने आप नेता और मंत्री आतिशी को 29 जून को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।
आतिशी ने 1 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि भाजपा ने बहुत करीबी के जरिए मुझसे संपर्क किया है। उन्होंने मुझे भाजपा में शामिल होने को कहा है, इसके साथ यह भी कहा है कि इससे मेरा राजनीतिक कैरियर बचा रहेगा। भाजपा में न आने पर एक महीने में ईडी के गिरफ्तार करने की धमकी भी दी है। भाजपा नेता ने आतिशी के खिलाफ अदालत में मानहानि का मुकदमा किया है।