सूरत। भारत-जिम्बाब्वे के संयुक्त व्यापार समिति का तीसरा सत्र नई दिल्ली में आयोजित हुआ। जिसमें रफ डायमंड के इम्पोर्ट के लिए भारत सरकार ने जिम्बाब्वे सरकार के साथ एमओयू किया। रूसी डायमंड के विकल्प के रूप में जिम्बाब्वे से रफ की सप्लाई बढ़ाई जाएगी।
नई दिल्ली में हुई बैठक में भारत सरकार के आर्थिक सलाहकार, वाणिज्य विभाग, वाणिज्य और उद्योग मंत्री, इकोनाॅमिक कॉ-आॅपरेशन, इंटरनेशनल ट्रेड एंड डायस्पोरा समेत जिम्बाब्वे प्रतिनिधि मंडल के 15 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए। जिम्बाब्वे सरकार ने भारत डायमंड बुर्स अथवा सूरत डायमंड बुर्स में सीधे रफ डायमंड की सप्लाई करने की तैयारी दिखाई। जिम्बाब्वे अभी भारत में सीधे तौर पर रफ डायमंड की सप्लाई नहीं करता है। वह दुबई, चीन, इजराइल के जरिए रफ डायमंड भारत भेजता है। दोनों देश काफी समीक्षा के बाद रफ डायमंड, पॉलिश्ड, ज्वैलरी, डिजिटल ट्रांसफार्मेशन, टेक्सटाइल के लिए एमओयू करने पर राजी हुए हैं।