बख्तियारपुर। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में राजनीतिक दल पूरी ताकत के साथ प्रचार कर रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार के बख्तियारपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि 4 जून को मोदी की सरकार जाने वाली है। ईडी 4 जून को जब गौतम अडानी के बारे में मोदी से पूछताछ करेगी तो वह कह देंगे कि हमने कुछ नहीं किया, परमात्मा ने हमसे करवाया है। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी देश को बांटना बंद कर दीजिए और ये बताइए कि आपने देश और बिहार के कितने युवकों को रोजगार दिया है। नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी और जीएसटी लागू करके सारे रोजगार को खत्म कर दिया है और सेना में अग्निवीर लागू करके जवानों को मजदूर बना दिया है।
राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा भारतीय संविधान को खत्म करने पर आमादा है। कांग्रेस ने राजाओं-महाराजाओं को हटा दिया था, अब भाजपा अंबानी और अडानी को लेकर आई है।
राहुल गांधी ने कहा कि हम मनरेगा की मजदूरी बढ़ाकर 400 रुपए कर देंगे। गरीबों को मिलने वाली फंडिंग की रकम को भारत के बाजार में लगाएंगे और सही मायने में मेड इन इंडिया बनाएंगे।