नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड 2 जून से शुरू हो रहा है। आस्ट्रेलिया का पहला मैच मंगलवार को नामीबिया के साथ है। इस मैच में आस्ट्रेलिया की टीम 8 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी। इसकी मुख्य वजह आईपीएल बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी आईपीएल मैच खेलकर थक गए हैं, इसलिए उसे मजबूरन 8 खिलाड़ियों के साथ पहला मैच खेलना पड़ेगा।
आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाद मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और बल्लेबार ट्रेविस हेड रविवार काे आईपीएल मैच में खेले थे। आस्ट्रेलिया ने इस खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला लिया है। मिचेल मार्श ने बताया कि हमारे खिलाड़ी लगातार आईपीएल खेलकर थक गए हैं, हम चाहते हैं कि वह कुछ समय तक आराम करें।