मुंबई। सोमवार को मुंबई पुलिस को ताज होटल और छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बम होने का गुमनाम फोन आया। पुलिस ने ताबड़तोड ़जांच शुरू की, पर कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस की जांच में पता चला कि फोन उत्तर प्रदेश से आया था। पुलिस कॉल करने वाले की तलाश कर रही है। कुछ दिन पहले दिल्ली, अहमदाबाद के स्कूलों, अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकीभरा ई-मेल आया था। पुलिस की जांच में कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी।