तेल अवीव। हमास ने एक बार फिर इजराइल पर मिसाइल से बड़ा हमला किया है।
हमास की सैन्य शाखा इज अल-दीन अल-कसम ब्रिगेड्स ने दावा किया कि रविवार, 26 मई को एक बड़ी मिसाइल ने तेल अवीव पर हमला किया। हमले के बाद तेल अवील में सायरन की आवाजें सुनाई दी। अल कासिम ब्रिगेड ने टेलीग्राम चैनल पर एक बयान जारी कर कहा कि यहूदियों द्वारा किए जा रहे नरसंहार के जवाब में यह हमला किया गया है। गाजा पट्टी से मिसाइल छोड़े गए हैं। पिछले चार माह में तेल अवीव से सायरन नहीं सुनाई दे रहा था। हालांकि इजराइल के सेना ने सायरन बजाने का कारण नहीं बताया है। हमास के हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
बता दें, इजराइल की सेना ने गाजा शहर को नर्क बना दिया है। गाजा शहर के राफा में बड़ा हमला करने की तैयारी कर ली गई है। ईरान का समर्थन करने वाले आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने इजरायल को चेतावनी दी है। इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू को बिग सरप्राइज के लिए तैयार रहने की धमकी दी है। हिजबुल्ला की धमकी के बाद इजराइल से लेकर अमेरिका तक हड़कंप मच गया।
हमास ने इजराइल के तेल अवीव पर फिर मिसाइल से हमला किया
RELATED ARTICLES