मिर्जापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिजापुर के बरकछा कलां में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे पूर्वांचल में भाजपा की हवा चल रही है। पीएम ने कहा कि 4 जून को फिर एक बार मोदी सरकार, छह चरणों में जनता ने भाजपा सरकार पर मुहर लगा दी है। प्रधानमंत्री ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि कानून व्यवस्था और सपा का 36 का आंकड़ा है। जो अपराधी पकड़े जाते थे, उनको भी ये सपा वाले छोड़ देते थे। जो अधिकारी आनाकानी करता था, सपा सरकार उसे सस्पेंड कर देती थी। यहां जीवन और जमीन कब छिन जाए, कोई नहीं जानता था। पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुुए कहा कि गठबंधन वालों को देश अच्छी तरह से जान गया है। इंडी गठबंधन के पांच साल में पांच प्रधानमंत्री होंगे, क्या वे देश को मजबूत कर सकते हैं? जो प्रधानमंत्री अपनी कुर्सी बचाने में लगा होगा, वो देश को कैसे मजबूत करेगा?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विंध्यवासिनी धाम मिर्जापुर के लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि सपा और कांग्रेस का गठबंधन डूबती कंपनी है। इस कंपनी को कौन वोट देगा? पीएम ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में योगी जी की मजबूत सरकार है। यूपी में अपराधी और माफिया कांपते हैं।
प्रधानमंत्री माेदी की चुनावी सभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अादित्यनाथ भी मौजूद रहे।