सूरत। परवत पाटिया के माधव बाग में स्थित जगन्नाथ महादेव मंदिर के विशाल मैदान में बच्चों के लिए बच्चों के लिए योग शिविर का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन गुजरात स्टेट योग बोर्ड की ओर से किया गया है, जो 29 मई तक चलेगा। इसमें 7 से 15 साल के बच्चों को योग सिखाया जा रहा है और साथ ही उन्हें श्रीमद् भगवत गीता के श्लोक भी कंठस्थ करवाए जा रहे हैं। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर गुजरात स्टेट योग बोर्ड के अधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे। कोच सुनीता शर्मा ने बताया कि बच्चों को योगासन, प्राणायाम, ध्यान और योग के सिद्धांतों की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही उन्हें भारतीय संस्कृति से भी अवगत कराया जा रहा है। योग बच्चों के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। इससे बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है।