चेन्नई। आईपीएल-2024 के फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियन बना। हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 18.3 ओवर में 113 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में मैदान में उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 10.3 ओवर में दो विकेट पर 114 रन बनाकर मैच जीत लिया। कोलकाता की टीम इससे पहले 2012 और 2019 में चैंपियन बनी थी। हैदराबाद का कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल पाया, इसका खामियाजा टीम को उठाना और फाइनल मैच हार गई। कोलकाता ने पहले ही ओवर में हैदराबाद को झटका दिया और सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को 2 रन पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद ट्रेविस हेड को बिना खाता खोले ही पैवेलियन भेज दिया। हैदराबाद की ओर से पेट कमिन्स ने 24, एडन मार्करम ने 20, हेनरिक क्लासेन ने 16, नितीश कुमार रेड्डी ने 13 रन बनाए। वहीं मैदान में उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 52, रहमानुल्लाह गुरबजार ने 39, सुनील नरेन ने 6 और कप्तान श्रेयश अय्यर ने 6 रन बनाए।