Wednesday, April 30, 2025
Homeअहमदाबादप्रशासन की लापरवाही: 4 साल से बिना फायर एनओसी के चल रहा...

प्रशासन की लापरवाही: 4 साल से बिना फायर एनओसी के चल रहा था गेम जोन

राजकोट। टीआरपी गेम जोन पिछल चार साल से बिना किसी मंजूरी के चल रहा था। गेम जोन में फायर की एनओसी भी नहीं ली गई थी। करीबन 2000 वर्गमीटर जगह में बने गेम जोन में अग्निशमन के नियमों का कोई पालन नहीं किया जा रहा था। इसके बावजूद नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
गेम जोन में भीषण आग लगने के बाद फायर के उपकरण सील पैक हालत में पाए गए। दो मंजिला गेम जोन में प्रकाश की कोई व्यवस्था नहीं थी। बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं था। गेम जोन का पूरा स्ट्रक्चर फाइबर का अस्थायी रूप से तैयार किया गया था। डोम में भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ भी रखे हुए थे। आग लगते ही फाइबर का डोम पलभर में जलकर राख हो गया।
नगर निगम ने अपना बचाव करते हुए कहा कि जीडीआरसी के नियमानुसार सीमेंट-कंक्रीट का निर्माण हो तो प्लान मंजूर करवाकर कम्पलीशन लेना होता है, पर अस्थायी स्ट्रक्चर के लिए कोई नीति-नियम नहीं है। गेम जोन, होटल प्रशासन की इसी कमजोरी का फायदा उठा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments