फ्रान्स के कान्स में 14 से 25 मई तक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया था। जिसमें मनोरंजन जगत की कई हस्तियों ने हिस्सा लिया। 77वें कान फिल्म महोत्सव में कोलकाता की अनसूया सेनगुप्ता ने इतिहास रच दिया है। अनसूया को अन सटर्न रिगार्ड कैटेगरी में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। कान फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवाॅर्ड जीतने वाली वह पहली भारतीय कलाकार हैं। उन्हें यह अवॉर्ड फिल्म शेमलेस के लिए मिला है। इस फिल्म को बुल्गारिया के कॉन्स्टेंटिन बोजानोव ने डायरेक्ट किया है। अवॉर्ड जीतने के बाद अनसूया ने कहा कि समानता की लड़ाई लड़ने के लिए समलैंगिक होना जरूरी नहीं है। हमें एक सभ्य इंसान बनने की जरूरत है। मूल कोलकाता की अनसूया सेनगुप्ता ने मुंबई में प्रोडक्शन डिजाइनर के तौर पर अपनी पहचान बनाई है। वह गोवा में रहती हैं। अनसूया ने जादवपुर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। वह पत्रकारिता में कैरियर बनाना चाहती थी, पर फिल्मी दुनिया में आ गई। अनसूया ने नेटफ्लिक्स के शो मसाबा-मसाबा का सेट डिजाइन किया था।