शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में श्रद्धालुओं से भरी बस को डम्पर ने टक्कर मार दी। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस सीतापुर से श्रद्धालुओं को लेकर उत्तराखंड में मां पूर्णागिरी का दर्शन करने जा रही थी, तभी शाहजहांपुर के खुटार इलाके में गोला-लखीमपुर रोड पर हादसे का शिकार हो गई। शनिवार को रात करीबन 11 बजे बस एक ढाबे के सामने खड़ी थी, तभी कंक्रीट से भरे बेकाबू डम्पर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया।
बस में 40 यात्री सवार थे। हादसे के दौरान अधिकांश यात्री बस से नीचे उतरकर ढाबे में चाय-नाश्ता करने गए थे। कुछ लोग अंदर ही सो रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। क्रेन की मदद से बस और डम्पर को अलग किया गया।