सूरत। पूणा गांव में स्मार्ट मीटर के विरोध में सोसाइटियोंे के बाहर बैनर लगने लगे हैं। एक साेसाइटी के बाहर लगे बैनर में लिखा है- स्मार्ट मीटर लगाने के लिए प्रतिबंधित एरिया, सोसाइटी की लिखित मंजूरी के बगैर अंदर प्रवेश न करें। महिलाओं ने सोसाइटी के गेट पर स्मार्ट मीटर का विरोध किया।
सूरत में स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। पिछले गुरुवार को उमरा गांव की सोसाइटी से शुरू हुआ विरोध धीरे-धीरे पूरे शहर में फैल गया है। पूणा गांव की सोसाइटियों में स्मार्ट मीटर को लेकर रोज विरोध हो रहा है। यहां की सोसाइटियों के बाहर अब विरोध में बैनर भी लगने लगे हैं। विद्युत कंपनी की ओर से स्मार्ट मीटर की जानकारी भी दी जा रही है, पर कंपनी की बात लोगों की समझ में नहीं आ रही है। कल वेसू में स्मार्ट मीटर लगाने विद्युत कंपनी के कर्मचारियों काे लोगों ने घेर लिया। पूणा गांव में स्मार्ट मीटर को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। पूणा गांव की आशीर्वाद को. ओ. सर्विस सोसाइटी और रणुजा धाम सोसाइटी के बाहर स्मार्ट मीटर के विरोध में बैनर लगे है। लोगों का कहना है कि स्मार्ट मीटर में पुराने मीटर से दो से तीन गुना ज्यादा बिल आ रहा है।